कम्प्यूटर नेटवर्किंग में बनाएं कैरियर

कम्प्यूटरीकृत होते इस युग में कम्प्यूटर ज्ञान रखने वाले युवाओं के लिए भी करियर अवसर बढ़े हैं। धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों की कार्यप्रणालियां कम्प्यूटर पर आधारित होने लगी हैं। जो कार्य पहले मनुष्यों द्वारा होता था वह अब कम्प्यूटर करने लगे हैं। इससे कार्य की गति भी तेज हुई है और समय और संसाधन भी कम लगते हैं।




भारत सहित पूरे विश्व में बढ़ते आधुनिकीकरण से कम्प्यूटर नेटवर्किंग में करियर की अपार संभावनाएं हैं। टेलीफोन, रेलवे, बैंकों जैसे क्षेत्रों की कार्यप्रणालियां अब कम्प्यूटर द्वारा संचालित होने लगी है। कम्प्यूटर से इन सेवाओं का जुड़ाव नेटवर्किंग के ‍जरिए होता है। नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग, रेल या एयर रिर्जेवेशन आदि भी कम्प्यूटर ने‍टवर्किंग द्वारा संचालित होता है। 
कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में डेटा आदि भेजना ही नेटवर्किंग कहलाता है। नेटवर्किंग के रखरखाव, सही संचालन के लिए कम्प्यूटर नेटवर्किंग में दक्ष युवाओं की आवश्यकता होती है। दिनोदिन बढ़ते कम्प्यूटर नेटवर्किंग से इस क्षे‍त्र में करियर संभावनाएं भी बनने लगी हैं। 

कम्प्यूर नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद नेटवर्क इंजीनियर, नेटवर्क सिक्योरिटी एक्सपर्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, डेस्कटॉप सपोर्ट इंजीनियर, टीम लीडर टेक्निकल हेड, टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, सिस्टम एनालाइजर आदि बनकर अपना करियर बनाया जा सकता है। 
कम्प्यूटर ने‍टवर्किंग में दो तरह के कोर्स होते हैं- नेशनल और इंटरनेशनल। जिनकी परीक्षा व सर्टिफिकेट इंटरनेशनल संस्थानों द्वारा लिए जाते हैं। वे इंटरनेशनल कोर्स होते हैं। इस संस्थानों से कोर्स करने वाले युवाओं को दुनिया के हर देश में जॉब मिल सकता है। इंटरनेशनल कोर्सों में प्रमुख हैं माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सिस्टम इंजीनियर (एमसीएई), माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सिस्टम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (एमसीएसए) आदि। 
नेशनल कोर्सों में डिप्लोमा इन नेटवर्क टेक्नोलॉजी, करियर कोर्स इन नेटवर्क टेक्नोलॉजी एंड डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, एडवांस कोर्स इन नेटवर्क टेक्नोलॉजी एंड सिक्योरिटी एक्सपर्ट, मास्टर इन नेटवर्क इंजीनियरिंग।

कम्प्यूटर नेटवर्किंग के कोर्सों में 12वीं उत्तीर्ण कर प्रवेश लिया जा सकता है। साथ ही अगर अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है तो इस क्षेत्र में अच्छी करियर संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को 20 हजार से लेकर 1 लाख तक वेतन हो सकता है। कम्प्यूटर नेटवर्किंग का कोर्स किसी भी छोटी या बड़ी कंपनी में कार्य किया जा सकता है।





Comments

Popular posts from this blog

“No doubt I made the best choice of my career , Jetking Vikaspuri supported from Enrollment to Placement”.- Manan Grover

“Jetking Vikaspuri training program is Informative, Brilliant and Fruitful” – Ankit Grover